गूगल क्रोम में कैसे अरेंज करें टैब ?

आप सोंच रहे होंगे टैब होता क्‍या है दरअसल हम ब्राउजर में जो भी साइट ओपेन करते हैं वो एक टैब में ओपेन होती है इसी तरह से हम अपने विंडो में रोज ढेरों टैब ओपेन करते हैं। क्‍या आप जानते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर में दिए गए टैब को अलग-अलग तरीके से आप अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं।

अपने क्रोम ब्राउजर टैब को दोबारा एक के बाद एक सेट करने के लिए, किसी भी टैब में क्लिक करें और उसे ब्राउज़र विंडो के सबसे ऊपर की और किसी दूसरे स्थान पर खींचें।

arrange chrome tab

अगर आप किसी टैब को एक नए विंडो में खोलना चाहते हैं तो इसके लिए, टैब में क्लिक करें और पता बार यानी एड्रेस बार के नीचे खींचें, आप उस टैब का एक  थंबनेल देखेंगे जिसे आप ले जा रहे हैं। इसी तरह से अलग-अलग टैब को अलग अलग विंडो में खोला जा सकता है।


how to pin chrome tab

अगर आप नहीं चाहते कि कोई ,खास टैब इधर-उधर ओपेन हो तो इसके लिए आप टैब को अपने क्रोम ब्राउजर विंडो के बाईं ओर पिन कर सकते हैं। टैब को पिन करने  के लिए टैब पर माउस रखें और राइट-क्लिक करके टैब पिन करें। आप जिस टैब को पिन करें वो ब्राउजर के ओपेन होते ही अपने आप खुल जाएगा।


how to unpin chrome tab

क्रोम ब्राउजर में पिन किए गए टैब को अनपिन करने के लिए उस टैब में राइट क्‍लिक करें और अनपिन ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें, आपका टैब अनपिन हो जाएगा।


after pin tab

आप चाहें तो कितने भी टैब पिन कर सकते हैं, अगर आपको रोज-रोज एक ही वेबसाइट खोलने की जरूरत पड़ती है तो आप वो टैब ब्राउजर में पिन कर सकते हैं।