स्‍मार्टफोन में कैसे करें गूगल सर्च ?

गूगल को सर्च का किंग कहें तो कुछ गलत नहीं होगा, दुनिया भर के लोग रोज गूगल सर्च में लाखों सवाल सर्च करते हैं। समय-समय पर गूगल अपने सर्च को  और बेहतर करने के लिए कई बदलाव करता रहता है ताकि आपको अपने सवालों के सटीक जवाब मिल सकें। पीसी की तरह स्‍मार्टफोन में भी गूगल सर्च किया जा  सकता है। स्‍मार्टफोन में अपने सवालों के जवाब ज्‍यादा बेहतर तरीके से सर्च करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं।

कैमरे से सर्च करें
गूगल में कुछ भी सर्च करना हो हम सीधे सर्च बॉक्‍स में टाइप करना शुरु कर देते हैं ये थोड़ा बोरिंग तरीका है, क्‍या आप जानते हैं Google Goggles app में आप फोटो की मदद से सर्च कर सकते हैं। इसके लिए एप को ओेपेन करें और जिस चीज को सर्च करना चाहते हैं उसकी पिक्‍चर लें और जवाब का इंतजार करें आपको इसके लिए टाइपिंग करने की कोई जरूरत नहीं।

वॉयस से सर्च करें
इसके अलावा अपने फोन में वॉयस की मदद से आप कुछ भी गूगल सर्च कर सकते हैं। आपके फोन की स्‍क्रीन में अगर गूगल सर्च बार दिख रहा है तो उसके साइड में एक माइक्रोफोन का निशान भी दिख रहा होगा, वॉयस सर्च करने के लिए माइक्रोफोन के निशान पर क्‍लिक करें और जैसे ही आपकी स्‍क्रीन में स्‍पीक नाओं लिखकर आए आपको जो भी सर्च करना है उसे बोलें। इसके अलावा आप अपने फोन में “OK Google” बोलकर वॉयस सर्च एक्‍टीवेट कर सकते हैं।

लिखकर सर्च करें
आप थोड़ा हैरान हो रहे होंगे फोन में लिखेंगे कैसे, लिखने का मतलब फोन में टाइप करना बिल्‍कुल नहीं है। अगर आपको ध्‍यान है तो सैमसंग नोट से आप स्‍टाइलस यानी या फिर साधारण तरीके से लिख सकते हैं जैसे पेन से पेपर में लिखते हैं बिल्‍कुल ऐसे ही आप अपने फोन में लिखकर सर्च कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन की “Search settings” में जाएं और “Handwrite” सेक्‍शन में जाकर उसे इनेबल कर दें। अब आप गूगल होमपेज में जो लिखेंगे वो टेक्‍ट में बदल कर सर्च होगा।

मौसम की जानकारी
गूगल आपकी लोकेशन ट्रैक करके वहां के मौसम की रियल जानकारी देता है। अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए google.com में जाएं और  “weather” लिखकर सर्च करें आपकी स्‍क्रीन में वहां के मौसम का पूरा आकड़ा खुलकर आ जाएगा। मगर इससे पहले अपली लोकेशन फोन सेटिंग में जाकर ऑन करना मत भूलें।

लोकेशन सर्च करें
अगर आप कहीं ऐसी जगह पहुंच गए हैं जहां के बारे में आपको कुछ भी जानकारी नहीं है तो इसके लिए गूगल लोकेशन सर्च का प्रयोग कर सकते हैं। ये आपके नजदीकी जगहों के बारे में सारी जानकारी देगा। जैसे मान लीजिए आप दिल्‍ली से बाहर किसी ऐसे शहर में हैं जहां पर घूमने की जगहों के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, इसके लिए गूगल सर्च में lucknow tourist places सर्च करें।