क्या बार-बार फोन में एप नोटिफिकेशन न सिर्फ आपको परेशान करते हैं, एंड्रायड फोन में इंस्टॉल एप्लीकेशनों को अपडेट करने के लिए एप कंपनियां रोज नए अपडेट देती है जिसमें से कुछ नए फीचर अपडेट होते हैं तो कुछ बग और मालवेयर से बचाने के अपडेट। मगर इनके नोटिफिकेशन हर समय फोन में आते रहते हैं तो थोड़ी परेशानी की बात है ये फोन की बैटरी भी चूस लेते हैं। अगर आप एप नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए ये तरीका अपनाएं।
सबसे पहले नोटिफिकेशन बार में जाकर उसमें थोड़ा लम्बा प्रेस करें यानी दबाएं इसके बाद Tap on App Info में जाएं फिर > Untick Show Notifications में जाकर > OK बटन पर क्लिक करें दें।