अगर आप बॉलीवुड सांग के दीवाने हैं तो इंटरनेट पर कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइटें हैं जिनमें आप बिना डाउनलोड किए अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं। इस साइट्स की सबसे खास बात है अपनी पसंद की भाषा चुनने की आजादी, जैसे उदाहरण के लिए गाना डॉट कॉम में हिन्दी, इंग्लिश, बंगाली के अलावा कई दूसरी भाषा चुनने के ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही आप चाहें तो अपने पसंद के गानों की एक प्ले लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं।
बॉलीवुड सॉग्स
इंन डॉट कॉम (in.com)
गाना डॉट कॉम (gaana.com)
धिन गाना डॉट कॉम (dhingana.com)
हॉलीवुड सॉग्स
लास्ट डॉट एफएम (Last.fm)
रेडियो टूना (RadioTuna)
सावन डॉट कॉम (www.saavn.com)
एओएल (AOL Radio)
पैंडोरा (Pandora)