आसुस जेनफोन सी हुआ लांच, 4.5 इंच स्‍क्रीन के साथ मिलेगा 5 एमपी कैमरा

asus_zenfone

आसुस ने पिछले महिने जेनफोन 5 लांच करने के बाद आसुस ने भारत में जेनफोन सी (ZC451CG) लांच किया है, जेनफोन सी को 5,999 रुपए में लांच किया गया है यानी इसे 6,000 रुपए की रेंज में लांच किया गया है जो भारतीय फोन बाजार में सबसे पॉपुलर रेंज हैं। आसुस ने नए जेनफोन सी को फ्लिपकार्ट में एक्‍सक्‍लूसिवली लांच किया है। 18 फरवरी से ये आसुस के कुछ सलेक्‍टेड स्‍टोर में मिलना शुरु होगा।
[alert-success]कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं जेनफोन सी में[/alert-success]
asus-zenfone-c(1) जेनफोन C (ZC451CG) में 4.5 इंच की FWVGA स्‍क्रीन लगी हुई है।
(2) 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर इंटल एटम Z2520 प्रोसेसर लगा हुआ है।
(3) हाइपर थ्रीडिंग तकनीक की मदद से फोन में 2 कोर एक साथ काम करते हैं।
(4) 1 जीबी रैम
(5) 5 मेगापिक्‍सल का मेन ऑटोफोकस कैमरा
(6) 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी सेल्‍फी कैमरा
(7) रात में बिना फ्लैश के 400% ज्‍यादा ब्राइट तस्‍वीर
(8) 8 जीबी की इंटरनल फोन मैमोरी
(10) 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर मैमोरी बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply