आईफोन और आईपैड के लिए बेस्‍ट फ्री ब्राउजर

apple browsers

मोबाइल डिवाइस के बढते चलन की वजह से कई फ्री मोबाइल ब्राउजर आपको मिल जाएंगे। मगर ब्राउजर वही यूज़ करें जो मोबाइल फ्रेंडली हो, खासकर आईओएस डिवाइसेस जैसे आईफोन, आईपैड में सफारी ब्राउजर डिफॉल्‍ट दिया रहता है मगर इसके साथ कई दूसरे ब्राउजर भी हैं जिन्‍हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।

आईओएस डिवाइस के लिए 4 बेस्‍ट ब्राउजर

safari_ios

सफारी (Safari)
सफारी आईओएस प्‍लेटफार्म का ऑफीशियल ब्राउजर है जो न सिर्फ आईफोन, आईपैड के साथ पूरी तरह कंपटेबल रहता है। सफारी की डिज़ाइन काफी अच्‍छी है साथ आप इसमें थर्ड पार्टी पासवर्ड मैनेजर एप भी यूज़ कर सकते हैं। आईफोन और आईपैड लेने पर सफारी आपको प्री लोडेड मिलेगा जिसमें कोई एक्‍ट्रा एक्‍टेंशन या फिर दूसरी एप इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं।
सफारी ब्राउजर डाउनलोड करें

chrome_ios

गूगल क्रोम ( Google Chrome)

गूगल क्रोम ब्राउजर को आप ऑल इन वन ब्राउजर भी बोल सकते हैं, पीसी के अलावा इसे एंड्रायड और आईओएस डिवाइसेस में यूज़ किया जा सकता है। इसमें डेटा कंप्रेशन का फीचर दिया गया है जो फास्‍ट साइट ओपेन करने में मदद करता है साथ ही डेटा भी सेव करता है। हालाकि आईओएस में क्रोम ब्राउजर कोई भी थर्ड पार्टी एक्‍टेंशन नहीं डाउनलोड कर सकते। जबकि सफारी में 1 Password जैसे एक्‍टेंशन डाउनलोड कर सकते हैं।
आईफोन में गूगल क्रोम डाउनलोड करें

opera_coast_iOS

ओपेरा कोस्‍ट (Opera Coast)
ओपेरा मोबाइल प्‍लेटफार्म के सबसे बेस्‍ट ब्राउजरों में से एक है, आईओएस डिवाइसों के लिए ओपेरा कोस्‍ट नाम का वर्जन उपभोक्‍ता डाउनलोड कर सकते हैं। इसका  यूआई यानी यूजर इंटरफे़ज काफी आसान है। ओपेरा कोस्‍ट में दिए गए कंप्रेशन फीचर की मदद से भारी साइटें भी जल्‍दी लोड हो जाती है जिससे 2जी स्‍पीड में भी  आप फास्‍ट ब्राउजिंग कर सकते हैं। अगर आप सिंपल ब्राउजर यूज़ करना चाहते हैं ओपेरा कोस्‍ट बेस्‍ट ब्राउजर है।
आईफोन में ओपेरा कोस्‍ट ब्राउजर डाउनलोड करें

sleipnir_ios

स्‍लीफनर (Sleipnir)
स्‍लिफनर ब्राउजर में कई फीचर दिए गए हैं, जैसे इसमें एड ब्‍लॉकर की मदद से साइट में आने वाले ऐड बंद हो जाते हैं साथ ही आप ब्राउजर के बैकग्राउंड में लिंक ओपेन कर सकते हैं। फिक्‍ड टैब लिस्‍ट की मदद ब्राउजर में काफी स्‍पेस मिलता है हालाकि आईफोन में फिक्‍ड टैब फीचर थोड़ा दिक्‍कत देता है मगर आईपैड में ये अच्‍छा काम करता है।
आईफोन में स्‍लीफनर ब्राउजर डाउनलोड करें
ये चार बेस्‍ट आइओएस ब्राउजर हैं इनके अलावा यूसी ब्राउजर, डॉलफिन, मनकरी और पफिन भी आईओएस में यूज़ किए जा सकते हैं मगर इनमें इन चारों की तरफ कई फीचर नहीं दिए गए हैं। आपका कौन सा पसंदीदा ब्राउजर है हमें कमेंट जरूर करें।

Leave a Reply