फेसबुक में कैसे सर्च करें एकाउंट ?

फेसबुक किसी से भी कनेक्‍ट रहने का सबसे बढि़या साधन है, भले ही आपका दोस्‍त हजारों किलोमीटर दूर क्‍यों न हो फेसबुक चैट और वीडियो कॉलिंग की मदद से आप उससे घंटों बातें कर सकते हैं। लेकिन अगर पहली बार आप अपने दोस्‍त को फेसबुक में सर्च कर रहे हैं तो शायद आपको थोड़ी मुश्‍किल हो क्‍योंकि एक ही नाम से फेसबुक में सैकड़ों लोग हो सकते हैं या फिर ये भी हो सकता है फेसबुक में आपके दोस्‍त ने कुछ दूसरा नाम रखा हो। ऐसे में अगर आपके पास अपने दोस्‍त का कोई फोन नंबर है तो फेसबुक में उसका एकाउंट आसानी से सर्च कर सकते हैं।

पढ़ें: एक क्‍लिक में डाउनलोड करें फेसबुक फोटो एलबम ?

कैसे करें फेसबुक एकाउंट सर्च ?

1- सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करें।
2- इसके बाद सर्च बॉक्‍स में जाएं।
3- आपके दोस्‍त का जो भी मोबाइल नंबर है उसे सर्च बॉक्‍स में लिखें।
4- अगर फेसबुक में आपके दोस्‍त का उस नंबर से एकाउंट है तो वो सर्च बॉक्‍स में पहले दिखने लगेगा।