Twitter आपके डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स से स्पैम हटाएगा

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिससे यूजर के डायरेक्ट मैसेज (डीएम) इनबॉक्स से स्पैम और एब्यूजिव मैसेज खुद ही फिल्टर हो जाएंगे।

ट्विटर सपोर्ट ने पोस्ट किया, अनचाहे मैसेजेस मजेदार नहीं होते। ऐसे में हम आपके डीएम रिक्वेस्ट में एक ऐसे फिल्टर का परीक्षण कर रहे हैं, जो ऐसे मेसेजे को आपकी नजर और आपके दिमाग से दूर रखेगा।

twitter-logo

वर्तमान में, Twitter ने अपने यूजर्स को किसी से भी संदेश प्राप्त करने के लिए अपने डीएम इनबॉक्स को खोलने अनुमति दे रखा है।

पढ़ें: ट्विटर डिलीट करने के बाद भी दिखा रहा मैसेज

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, “इस नए प्रयोग में एक फिल्टर का परीक्षण किया जाएगा, जो आक्रामक कंटेंट या स्पैम सहित अनचाहे मैसेज को एक अलग टैब की सहायता से हटाएगा। इस सप्ताह ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह अपने प्लेटफॉर्म से किसी टॉपिक को फॉलो करने व डायरेक्ट मैसेज करने के लिए सर्च टूल सहित कई सारे बदलाव करने वाला है।

यह सुविधा यूजर्स को ट्विटर हैंडल के जरिए प्रोफाइल नाम के माध्यम से एक विशेष मैसेज को सर्च करने की सुविधा भी देगी। ट्विटर ने पिछले महीने अपने डेस्कटॉप इंटरफेस डिजाइन में भी बदलाव किया था।

Leave a Reply