याहू 2 अरब डॉलर अतिरिक्त शेयर बायबैक करेगी

yahoo

याहू ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) से कहा है कि वह अपने शेयर बायबैक कार्यक्रम में दो अरब डॉलर की वृद्धि करेगी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, याहू के बोर्ड ने गुरुवार को अतिरिक्त शेयर बायबैक की मंजूरी दी।

एसईसी कार्यालय में जमा किए गए कंपनी के दस्तावेज में कहा गया है, “याहू इंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2018 को खत्म होने वाले शेयर बायबैक कार्यक्रम को दो अरब डॉलर बढ़ाने की मंजूरी दी है।”

बायबैक 2013 में शुरू हुआ था और ताजा वृद्धि से इसका आकार पांच अरब डॉलर हो जाएगा।

आम तौर पर बायबैक का उपयोग शेयर बाजार में शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए किया जाता है, क्योंकि इससे बाजार में शेयरों की उपलब्धता घट जाती है और उनकी कीमत उसी के अनुरूप बढ़ जाती है।

Source – आईएएनएस

Leave a Reply