माइक्रोसॉफ्ट ने ‘स्काइप 7.0 क्लासिक’ वर्शन का सपोर्ट नवंबर से बंद करने का फैसला किया है और वह केवल ‘स्काइप 8’ में सुधार पर ही ध्यान देगी, जिसमें यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार और बेहतर फीचर मुहैया कराएगी। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘स्काइप वर्जन 7′ का सपोर्ट 1 नवंबर 2018 से डेस्कटॉप डिवाइसों पर बंद हो जाएगा और 15 नवंबर 2०18 से इसका सपोर्ट मोबाइल और टैबलेट डिवाइसों पर बंद कर दिया जाएगा।’
कंपनी हालांकि यूजर्स को पुराने वर्शन का इस्तेमाल जारी रखने की अनुमति देगी, ताकि वे उन्हें अपडेटेड स्काइप के प्रयोग के लिए समय मिले। पोस्ट में कहा गया, ‘हम आपके द्वारा सबसे ज्यादा अनुरोध किए जानेवाले फीचर पर काम करते रहेंगे। हाल ही हमने कॉल रिकार्डिंग फीचर लांच किया है जल्द ही किसी संवाद के अंदर सर्च करने का फीचर भी लांच करनेवाले हैं।
आप जल्द ही और अधिक फोन नंबर को वर्तमान कांटैक्ट में जोड़ने में सक्षम होंगे, साथ ही आपका अपने स्टेटस पर और अधिक नियंत्रण होगा। इसके अलावा और भी फीचर लांच किए जाएंगे।’
सितंबर की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप के इंटरफेस को फिर से डिजाइन किया था। यह पहल मोबाइल और डेस्कटॉप, दोनों के लिए की गई थी।