Action Camera के लिए बेस्‍ट Micro SD Card कौन सा है?

एक्‍शन कैमरा लेने के बाद अक्‍सर देखा गया है, मैमोरी कार्ड लेने में काफी कंफ्यूजन होता है क्‍योंकि अगर आप लो ग्रेड यानी कम स्‍पीड वाला मैमोरी कार्ड अपने एक्‍शन मैमरा में डालेंगे तो थोड़ी देर बाद उसकी रिकार्डिंग अपने आप बंद हो जाएगी इसके लिए हमेशा वो ही मैमोरी कार्ड या फिर माइक्रोएसडी कार्ड खरीदें जो उसमें सपोर्ट करें।

एक्‍शन कैमरा कोई भी हो Micro SD Card का चुनाव हमेशा ऐसे करें जो 4K वीडियो भी शूट कर सके, इसके लिए UHS I या फिर UHS Class 3 ग्रेड का कार्ड खरीदें। एक बात का ध्‍यान रखें एक्‍शन कैमरे के लिए कम से कम 45MB/s  की स्‍पीड होना जरूरी है, वैसे इससे ज्‍यादा की स्‍पीड वाला माइक्रोएसडी कार्ड की खरीदिए।

नीचे कुछ चुनिंदा कार्ड दिए गए हैं जिन्‍हें अमेज़न की ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। 

1- SanDisk Extreme microSD UHS I Card 128GB

2- SanDisk 64GB Extreme UHS-I Card

3- SanDisk Extreme 32GB V30 A2 UHS-I Speed Grade 3

3- SanDisk Extreme Pro 32GB V30 A2 UHS-I Speed Grade 3

4- Kingston Canvas Go!Plus 64GB UHS-I Speed Grade 3

5- Samsung Pro Plus 256GB V30 A2 UHS-I Speed Grade 3

Leave a Reply