चुटकियो में मैनेज करें फोन डेटा

स्‍मार्टफोन में ढेरों फोटो, फाइल्‍स हम रोज सेव करते हैं इन्‍हें मैनेज करने में किन मुश्‍किलों का सामना करना पड़ता है ये तो हम सब जानते है, असल में होता क्‍या है जब भी हम फोन में कोई फाइल सेव करते हैं वो अपने अलग ठिकाने में सेव हो जाती है इसी तरह से हर फाइल की फोन में अलग जगह होती है।

लेकिन सभी फाइले अगर एक जगह आ जाए तो उन्‍हें मैनेज करना काफी आसान हो जाए, गूगल प्‍ले स्‍टोर में ढेरों फाइल मैनेजिंग एप मौजूद है उन्‍हीं में से एक है ES File Explorer File Manager   फोन की फाइल आसानी से मैनेज की जा सकती है, ये एप कैसे काम करती है आइए देखते हैं इस वीडियो में