फेसबुक ने ‘ऐड्स मैनेजर’ नाम से एक नया एप लांच किया है, जो फेसबुक पर विज्ञापन देने वाले विज्ञापनदाताओं के विज्ञापन संबंधी आंकड़े बताएगा। इस एप की मदद से कारोबारी फेसबुक पर अपने विज्ञापन की सक्रियता, प्रति विज्ञापन पर बैठने वाला खर्च, विज्ञापन की पहुंच और उसकी फ्रिक्वेंसी के बारे में जान सकेंगे।
इससे पहले यह सारी जानकारियां ऐड्स मैनेजर के मोबाइल साइट पर उपलब्ध रहती थीं।
फेसबुक के अनुसार, ऐड्स मैनेजर की इस वेबसाइट का उपयोग हर महीने आठ लाख विज्ञापनदाता करते हैं।
समाचार वेबसाइट ‘मेशेबल डॉट कॉम‘ के अनुसार, फेसबुक पर इस समय 20 लाख विज्ञापनदाता सक्रिय हैं, जबकि छह महीने पहले यह संख्या 15 लाख थी।
फेसबुक पर दुनिया भर में हालांकि विज्ञापन देने वाले कारोबारियों की संख्या तीन करोड़ है।इनमें से अधिकांश विज्ञापनदाता छोटे से मझोले कारोबार वाले हैं।
इन सबके बावजूद शीर्ष इंटरनेट कंपनी गूगल से तुलना की जाए तो फेसबुक के पास इंटरनेट विज्ञापन बाजार मात्र 7.8 फीसदी हिस्सा है।
स्वतंत्र बाजार अनुसंधान कंपनी ‘ईमार्केटर’ के मुताबिक गूगल का पूरे इंटरनेट विज्ञापन बाजार के 31.1 फीसदी हिस्से पर कब्जा है, जो एक साल पहले 33.6 फीसदी था।