भूकंप में फंसे लोगों को गूगल और फेसबुक में ढूड़ें

फेसबुक
फेसबुक ने इसके लिए ‘Earthquake safety check’ नाम का एक फीचर जोड़ा है। जिसकी मदद से न सिर्फ अपनी परिवार वालों को ये बता सकते हैं कि आप खुद सुरक्षित है बल्‍कि अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों की जानकारी फेसबुक पर पा सकते हैं। मानलीजिए अगर आप अपने परिवार से फोन के जरिए संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो सेफ्टी चेक की मदद से अपनी जानकारी किसी भी परिवार के सदस्‍य को भेज सकते हैं जो फेसबुक में आपसे जुड़ा है। इसके अलावा इसकी जानकारी आपके दोस्‍तों को भी नोटिफिकेशन की मदद से मिल जाएगी।

Earthquake safety check

गूगल
गूगल ने नेपाल में भूकंप के दौरान खोए हुए लोगों की जानकारी पाने के लिए पर्सन फाइंडर नाम की एप्‍लीकेशन पेश की है जिसे आप अपने लैपटॉप पर प्रयोग कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में हिन्‍दी, नेपाली, इंग्‍लिश के अलावा दो अन्‍य भाषाओं के ऑप्‍शन दिए गए हैं। इसमें लोगों को ढूड़ने के अलावा उसकी जानकारी भी डाल सकते हैं ताकि अगर उस व्‍यक्ति का कोई दोस्‍त या फिर रिश्‍तेदार उसे खोजे जो वो लिस्‍ट में उसकी जानकारी आसानी से देख सकते है।

Google Personfinder

Leave a Reply