गूगल, प्ले स्टोर पर लांच कर सकता है ऑडियोबुक

बाजार में अमेजन के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए गूगल अपने प्ले स्टोर पर ऑडियोबुक की बिक्री कर सकता है। न्यूज पोर्टल 9टू5गूगल के अनुसार कई लोगों ने उनके गूगल प्ले पर ऑडियोबुक की बिक्री के लिए उपलब्ध होने की बात कही है।

audiobooks

पोर्टल की रपट के अनुसार, प्ले पर उपलब्ध लिंक काम नहीं करेगा, लेकिन यह दोनों प्लेटफार्मो वेब और गूगल प्ले पर दिखाई देगा । प्ले स्टोर पर ऑडियोबुक कब से उपलब्ध होगा, इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गूगल ऑडियोबुक को प्ले स्टोर पर जल्द ही लांच करेगा। इस दौरान खुशी जाहिर करते हुए गूगल ने बताया कि पहले ऑडियोबुक की बिक्री पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

क्‍या होती है ऑडियोबुक्‍स

ऑडियो बुक्‍स एक तरह से रिकार्ड टेक्‍ट होता है, इसमें टॉकिंग बुक्‍स भी बोल सकते है। जिस तरह से लिखे हुए टेक्‍ट को हम पढ़ कर समझते हैं उसी तरह से इन ऑडियो बुक्‍स को सुनकर हम समझ सकते हैं। ऑडियो बुक्‍स का चलन 1930 से शुरु हुआ उस समय इनकी डीवीडी और एलबम निकाली गई। बुक्‍स रीटेलर का ध्‍यान इनकी ओंर गया और इन्‍हें बुक्‍स की तरह डिस्‍प्‍ले किया गया।