आसुस जेनफोन मैक्‍स और लाइट हुए लांच, कीमत 5,999 से शुरु

आसुस ने एक इवेंट के दौरान दो नए जेनफोन बाजार में लांच कर दिए हैं, जेनफोन मैक्‍स और जेनफोन लाइट को 10,999 रु की बजट रेंज में लांच किया गया है दोनो स्‍मार्टफोन फ्लिपकार्ट में सेल के दौरान मिलना शुरु हो जाएंगे। आसुस जेनफोन मैक्‍स को 8,999 रु में पेश किया है लेकिन ऑफर के दौरान इसे 7,499 रु में खरीदा जा सकता है। जेनफोन लाइट में 5,999 रु में मिलेगा जबकि इसे 6,999 रु में लांच किया गया है इसके साथ जियो का 2,200 रु का जियो कैशबैक भी यूजर को मिलेगा।

zenfone 3

आइए जानते हैं फोन में दिए गए कुछ फीचर्स के बारे में,

जेनफोन लाइट
लाइट में 5.45 इंच की एचडी प्‍लस आइपीएस स्‍क्रीन दी गई है, 2 जीबी रैम और स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। इसके कैमरे सेक्‍शन पर नजर डालें तो मेन कैमरे में 13 मेगापिक्‍सल सेंसर और 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा सपोर्ट मिलता है।

जेनफोन मैक्‍स
मैक्‍स में 5.45 इंच की एचडी प्‍लस आइपीएस स्‍क्रीन दी गई है, साथ में मिलती है 2 जीबी की रैम और 430 स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर। इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है जिसे बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेक्‍शन पर नजर डाले तो जेनफोन लाइट के बराबर फ्रंट कैमरा मिलता है कि 13 मेगापिक्‍सल का है और सेल्‍फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का दिया गया है।