Amazon.com ने आईफोन 7 लांच से पहले ही उसकी कई जानकारियां लीक की दी है, हालाकि कुछ ही देर में आईफोन 7 से पर्दा उठ जाएगा। अमेज़न के प्रोडेक्ट पेज को देखकर आईफोन 7 के कुछ फीचरों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कौन-कौन से फीचर हो सकते है नए आइफोन में
1- iphone 7 प्लस में ड्युल कैमरा होगा
2- आईफोन 7 में सिंगल कैमरा होगा जो पिछले आईफोन मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा।
3- अमेज़न के प्रोडेक्ट पेज के अनुसार सिर्फ ब्लूटूथ हेडफोन ही दिख रहे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है आइफोन 7 में हेडफोन जैक नहीं होगा।
4- नए आइफोन का नाम iphone 7 होगा।
इन सबके अलावा उम्मीद लगाई जा रही है कि एपल वॉयरलेस इयरबड और नई एपल वॉच भी लांच कर सकती है। अमेज़न के पेज को देख एक नया आइफोन भी दिख रहा है जिसमें दो कैमरे लगे हुए हैं।