एसर ने लांच किया 2 इन 1 लैपटॉप, कीमत मात्र 19,999 रुपए

acer 2 in 1 notebook

विंडो 8.1 ओएस के साथ 2 इन 1 सीरीज में एसर ने वन नाम से नई नोटबुक लांच की है। एसर वन नोटबुक को एक्‍सक्‍लूसिव ई कार्मस साइट अमेजन डॉट इन में 19,999 रुपए में लांच किया गया है। ये न सिर्फ साइज में कॉम्‍पैक्‍ट है बल्‍कि कम कीमत की एसर वन नोटबुक में डिटेचबल स्‍क्रीन का फीचर भी दिया गया है जो इसे कई मायनों में ज्‍यादा सुविधाजनक बनाता है।

यानी एसर वन नोटबुक को न सिर्फ आप लैपटॉप की तरह यूज कर सकते हैं बल्‍कि कीबोर्ड हटाकर इसे टैब की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है।

Amazon.in  Buy Acer One S1001 10 inch 2 in 1 Touchscreen Laptop

स्‍क्रीन
एसर वन स्‍पोर्ट में 10 इंच की हाईडेफिनेशन स्‍क्रीन दी गई है, इसकी स्‍क्रीन में 1280×800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन के साथ 10 प्‍वाइंट मल्‍टी टच सपोर्ट की मदद से आप एक साथ स्‍क्रीन में 10 जगह टच यूज कर सकते हैं ये सपोर्ट आपको फोटो एडीटिंग या फिर कई दूसरे टूल यूज़ करने में काफी मदद करता है।

acer 2 in 1 notebook 1

प्रोसेसर
19,999 रुपए के वन 2 इन 1 नोटबुक में 1.3 गीगाहर्ट वाला इंटल एटम क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा उपभोक्‍ता अपने यूज़ के हिसाब से 1 जीबी या 2 जीबी डीडीआर 3 रैम चुन सकते हैं।

दूसरे फीचर
नोटबुक में 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसमें से अगर आप सिर्फ टैबलेट यूज़ करते हैं तो आपको 32 जीबी तक की मैमोरी मिलेगी। नोटबुक में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और वीडियो चैट या फिर सेल्‍फी के लिए वीजिए कैमरा लगा हुआ है।

नोटबुक को दूसरी डिवाइस से कनेक्‍ट करने के लिए वाईफाई, 4.0 वर्जन ब्‍लूटूथ, माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए है। एसर वन नोटबुक में 6,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

Leave a Reply