3,290 रुपए में पैनासोनिक ने उतारा स्‍मार्टफोन साथ में स्‍क्रीनगार्ड फ्री

पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो नए टी44 और टी30 स्मार्टफोन लांच किए। इनकी कीमत क्रमश: 4,290 और 3,290 रुपये रखी गई है। पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिवीजन के व्यापार प्रमुख पंकज राणा ने एक बयान में कहा, “भारत मूल्यों से संचालित होने वाला बाजार है और ग्राहक ज्यादा से ज्यादा उत्पादकता, क्षमता, मनोरंजन, मल्टीटास्किंग और बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं और टी44 और टी30 लांच कर हम दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों के लिए सही वैल्यू प्रोपोजिशन पेश करना चाहते हैं।

panasonic t44

दोनों ही स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश सहित और 2 एमपी फ्रंट कैमरा है। दोनों के साथ 299 रुपये का प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मुफ्त दिया जा रहा है। दोनों में ही दो सिम लगाने की सुविधा और और 3जी, ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीएस और एफएम को सपोर्ट करते हैं।

पढ़ें: अब मोबाइल फोन बताएगा कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं ?

टी44 एंड्रॉयड मार्शमेला 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें पैनासोनिक सेल यूजन इंटरफेस, 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है। टी30 एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है।

पढ़ें: रिलायंस जियो लांच करेगा कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन

टी44 तीन रंगों- रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और इलेक्ट्रिक ब्लू में और टी30 अन्य तीन रंगों- मेटलिक सिल्वर, मेटलिक गोल्ड और स्टील ग्रे में उपलब्ध है।

Leave a Reply