अपनी पहली लांचिंग के 17 सालों बाद बहुप्रतीक्षित फोन नोकिया 3310 एक बार फिर लौट आया है और नए रंगरूप में इसे यहां आयोजित दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल मेले मोबाइल बर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में रविवार को दोबारा लांच किया गया।
फिनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एमएमडी ग्लोबल ने इस फोन को उतारा है, जिसके पास नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बनाने और बेचने का लाइसेंस है।
नोकिया 3310 अब चार रंगों में उपलब्ध है। इनमें ग्लॉस फिनिश वाला वार्म लाल और पीला, तथा मैट फिनिश के साथ गहरा नीला और भूरा रंग शामिल है।
यह फोन इस साल की दूसरी तिमाही से महज 49 यूरो (52 डॉलर) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
2005 में इस फोन कीा उत्पादन बंद करने से पहले 12.6 करोड़ नोकिया 3310 फोन की बिक्री हुई थी। उस जमाने में यह फोन काफी प्रतिष्ठित और बेहद मजबूत माना जाता था।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अटरे नूम्मेला ने एक बयान में कहा, “विश्वस्तरीय उत्पादकों, ऑपरेटिंग सिस्टम्स और प्रौद्योगिकी भागीदारों को साथ लाने का हमारा प्रयास सफल हुआ है और हम गर्व से नोकिया की आत्मा के साथ हमारी पहली वैश्विक पोर्टफोलियो का अनावरण करते हैं, जो हर किसी को सबसे बेहतर अनुभव मुहैया कराएगा।”
नए नोकिया 3310 में 2.4 इंच का डिस्पले है और यह फीचर फोन श्रेणी का फोन है। इसकी बैटरी 22 घंटों का टॉकटाइम या एक महीने का स्टैंडबाई टाइम देती है।