एलजी ने लांच किया दमदार 4100 mah वाला LG X स्‍मार्टफोन

एलजी ने भारत में अपनी एक्स सीरीज का नया फोन एलजी एक्स पावर लॉन्च कर दिया है जिसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यानी अगर अाप हैवी यूजर हैं तो बार-बार फोन चार्ज करने की जरूरत नहीं। एलजी एक्स पावर फोन को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

lg_x_screen_cam_official

यह फोन ब्लैक व गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा। याद दिला दें कि एलजी ने एक्स पावर फोन को जून में एलजी एक्स स्टाइल, एलजी एक्स मैक्स और एलजी एक्स मैच के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद सितंबर में यह फोन ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। एलजी एक्स पावर फोन में 5.3 इंच का डिस्प्ले दिया है।

Read More: एलजी ने लांच किए बजट स्‍मार्टफोन X5 और X Skin

यह फोन 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। वीडियो और सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Leave a Reply