5499 रु जियोनी ने लांच किया 5.45 इंच स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन F8 Neo

स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी F8 Neo लॉन्च किया। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है। यह डिवाइस तीन रंगों-ब्ल्यू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8MP का है और इसमें 5MPका सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2GB-32GB रोम फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

Gionee_F8_Neo

इन सभी के अलावा F8 Neo में कई और कैमरा फीचर भी दिए गए हैं, जैसे फेस अनलॉक, स्‍लो मोशन, पैनोरामा, नाइट मोड, टाइमलैप्‍स, बर्स्‍ट मोड, क्‍यू आर कोड, फेस ब्‍यूटी। अगर फोन से सेल्‍फी लेना चाहते हैं तो नियो ब्‍यूटी मोड की मद्द से हर एक तस्‍वीर को कैपचर कर सकते हैं। इसकी स्‍क्रीन में आई कंर्फट और रीड इन डिम लाइट का फीचर दिया गया है जो जल्‍दी सोने में मद्द करता है।

भारत में जियोनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर प्रदीप जैन का कहना है जियोनी F8 नियो को लेकर वे काफी उत्‍साहित हैं उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है इस त्‍यौहारी मौसम में कंज्‍यूमर को नया स्‍मार्टफोन पसंद आएगा।

Leave a Reply