कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी 2016 में दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह संकेत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने दिया। सॉफ्टपीडिया डॉट कॉम के मुताबिक, चेन ने कहा कि पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘ब्लैकबेरी प्रिव’ यदि सफल रहता है, तो हम 2016 में एक और महंगी श्रेणी के स्मार्टफोन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
चेन ने कहा कि ब्लैकबेरी प्रिव की बिक्री अब तक अच्छी रही है। इसका मतलब है कि कंपनी अगले साल अपेक्षाकृत कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में सोच सकती है। डिजिटल ट्रेंड की रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की वैश्विक बिक्री तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 11.8 फीसदी बढ़कर 54.8 करोड़ डॉलर रही थी।
गत दो साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी को लगातार दो तिमाहियों में अधिक आय हासिल हुई है। ब्लैकबेरी प्रिव अभी सिर्फ चार देशों में बिक रहा है। अगले तीन महीने में कंपनी 31 क्षेत्रों में स्मार्टफोन लांच करना चाहती है।