बिना इंटरनेट कैसे शेयर करें फाइलें

एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में फाइल, फोटो या फिर डाक्‍यूमेंट शेयर करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं, जैसे ब्‍लूटूथ, इंटरनेट, पेन ड्राइव, लेन केबल लेकिन ये सभी तरीके या तो स्‍लो फाइल शेयर करते हैं या फिर बिना इंटरनेट के फाइल शेयर नहीं कर सकते हैं।

लेकिन अब आप बिना इंटनेट के फास्‍ट फाइल शेयर कर सकते हैं वो भी मोबाइल से पीसी या फिर पीसी से मोबाइल में इसके लिए आपको न तो कोई चार्ज देने की जरूरत है और नहीं इंटरनेट कनेक्‍शन की। सुपरबीम नाम की एप्‍लीकेशन की मदद से आप हैवी फाइलें भी चंद सेकेंड में शेयर कर सकते हैं। इसे आप अपने डेस्‍कटॉप या फिर लैपटॉप में फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं।
5

कैसे काम करती है SuperBeam
सुपरबीम अपना अलग से नेटर्वक बना देती है जो दूसरी डिवाइस से कनेक्‍ट हो जाता है यानी बिना इंटरनेट उस नेटर्वक पर जितनी चाहें फाइलें ट्रांसफर कर सकते हैं।

कितनी स्‍पीड से ट्रांसफर कर सकती है फाइलें
साधारण तौर पर सुपरबीम 20 से 40 एमबीपीएस की स्‍पीड से डेटा ट्रांसफर कर सकती है लेकिन अगर आपके पास हाई इंड स्‍मार्टफोन या फिर लैपटॉप है तो ये स्‍पीड 75 एमबीपीएस तक भी जा सकती है।

share files

क्‍या-क्‍या शेयर कर सकते हैं सुपरबीम से
सुपरबीम की मदद से यूजर फोटो, डेटा, डॉक्‍यूमेंट के अलावा कई दूसरी तरह की फाइलें भी शेयर कर सकता है।

पीसी में सुपरबीम डाउनलोड करने के लिए

मोबाइल में सुपरबीम डाउनलोड करने के लिए

Leave a Reply