वाट्स एप में कैसे सेव करें डेटा बैकप ?

whatsapp backup

अगर आप अपना स्‍मार्टफोन बदल रहे हैं या फिर फोन को फार्मेट करना चाहते हैं तो उससे पहले उसका डेटा बैकप लेना मत भूलें ताकी जब आप नया वाट्सएप फोन में इंस्‍टॉल करके तो उसका बैकप दोबारा लोड कर सकते हैं।

⇒ कैसे लें बैकप

मैन्‍युअल बैकप लेने के लिए सबसे पहले अपने फोन में वाट्स एप ओपेन करें। इसके बाद Settings में जाएं जहां पर Chat History ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें फिर Backup chat history पर जाएं जहां पर Yes to back up chat history के टैब पर क्‍लिक कर दें। टैब पर क्‍लिक करते ही आपके फोन का सारा डेटा सेव हो जाएगा।

[alert-announce]WhatsApp> Settings > Chat History > Backup chat history[/alert-announce]

whatsapp backup

⇒ फोन में दोबारा कैसे रीस्‍टोर करें बैकप

वाट्स एप में ऑटोमेटिक 7 दिनों का डेटा सेव बैकप सेव होता रहता है। जैसे ही नया बैकप सेव होता है पिछला डेटा डिलीट होता रहता है। पुराना डेटा फिर से रीस्‍टोर करने के लिए सबसे पहले WhatsApp में जाए फिर Menu Button पर क्‍लिक करें जहां पर Settings ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें, सेटिंग के अंदर आपको Chat Setting ऑप्‍शन मिलेगा जिसमें Backup conversations के टैब पर क्‍लिक करते ही आपके वाट्स एप में पुराना डेटा रीस्‍टोर हो जाएगा।

[alert-announce]WhatsApp > Menu Button > Settings > Chat Settings > Backup conversations[/alert-announce]

Leave a Reply