फेसबुक की व्हाट्सऐप अब आप डेस्कटॉप में भी यूज़ कर सकते हैैं, एप्लीकेशन को www.whatsapp.com साइट में जाकर फ्री इंस्टॉल किया जा सकता है। नई एप्लीकेशन को विंडो 8 या फिर उससे अपग्रेड विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं, अगर आपके पास मैकबुक है तो इसके लिए उसमें 10.9 ओएस या फिर उससे अपग्रेड ओएस होना चाहिए।
अाइए देखते हैं व्हाट्सऐप की नई डेस्कटॉप ऐप में और क्या खास दिया गया है।
Source: Gizbot