ऑनलाइन कैसे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस ?

लाइसेंस बनवाना हो तो मिश्रा जी या फिर शर्मा जी ही याद आते है जो आरटीओ के सामने कइ सालों से लाइसेंस बनवा रहे हैं, लेकिन जमाना बदल चुका है, अब ऑनलाइन भी लाइसेंस बनवाए जा सकते हैं वा भी बिना एक्‍ट्रा पैसे दिए हुए।

इतना ही नहीं आपके लाइसेंस की फाइल कितनी आगे बढ़ी है ये भी ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। कैसे नीचे दी गई स्‍टेप्‍स ध्‍यान से पढि़ए।

http://3.bp.blogspot.com/-1TWog3V_pEU/UeYY6AfIwdI/AAAAAAAACzA/x8vRdIh5ML4/s1600/Drivers+license+application+copy+(1).jpg

कौन-कौन से डाक्‍यूमेंट लगेंगे ?

1- ओरीज़नल लरनर लाइसेंस
2- एप्‍लीकेशन फार्म नं- 4
3- ड्राइविंग स्‍कूल से एप्रूव सर्टिफिकेट फार्म 5 (अगर आप ट्रांसपोर्ट से जुड़ी गाड़ी का लाइसेंस बना रहे हैं तो)
4- 3 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
5- परमानेंट एड्रेस प्रूफ (रेंट या फिर लीज़ एग्रीमेंट, यूटीलिटी बिल )
6- आइडी प्रूफ (वोटर आइडी, पेन कार्ड पासपोर्ट )

कैसे एप्‍लाई करें ?

लाइसेंस एप्‍लाइ करने के लिए आपको अपने राज्‍य की ट्रांसपोर्ट साइट में जाना होगा। जैसे यहां पर उत्‍तर प्रदेश में लाइसेंस एप्‍लाइ करने का तरीका बताया गया है। इसके लिए सबसे पहले उत्‍तर प्रदेश आरटीओ की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
U.P RTO link- https://sarathi.nic.in:8443/nrportal/sarathi/HomePage.jsp

लिंक पर जाने के बाद आपको वहां पर एक छोटा सा फार्म भरना होगा। जिसमें Applicant Detail, Address Detail, Class Of vehicles और Document डीटेल देनी होगी।

फार्म भरने के बाद Submit बटन पर क्‍लिक कर दें। आपके पास एक रिफ्रेंस नंबर आएगा, जो आरटीओ में टेस्‍ट के दौरान आपको दिखाना होगा। कुछ आरटीओ में रजिस्‍ट्रेशन फार्म का प्रिंट आउट भी ले जाना पड़ता है तो सहूलियत के लिए आप एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें।

कैसे चेक करें अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्‍टेट्स

अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्‍लाई किया है तो इसे चेक करने के दो तरीके है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफालाइन, आनॅलाइन स्‍टेट्स चेक करना बेहद आसान है इसके लिए अपने राज्‍य की ऑरटीओ साइट में जाएं और वहां पर Vehicle Regestraction Status ऑप्‍शन पर क्‍लिक करे Vehicle No. डालकर सर्च कर लें।

उत्‍तर प्रदेश आरटीओ में लाइसेंस का स्‍टेट्स चेक करने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें
http://uponline.up.nic.in/open_links.aspx?id=1000000073

Leave a Reply