वाट्स एप से कैसे करें फोन कॉल, जानिए आसान स्‍टेप

whats app calling

मैसेजिंग क्षेत्र की पॉपुलर एप्‍लीकेशन वाट्स एप में वॉयस कॉल करने का फीचर हाल ही दिया गया है जिसे एंड्रायड यूजर प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके फोन में लेटेस्‍ट वाट्स एप का वर्जन इंस्‍टॉल होना चाहिए क्‍योंकि वाट्स एप का पुराना वर्जन इसे सपोर्ट नहीं करता।

1- इसके लिए आप चाहें तो सीधे वेबसाइट से 2.12.7 वर्जन  इंस्‍टॉल कर सकते हैं। वहीं ध्‍यान रहे अगर आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फोन में वाट्स एप इंस्‍टॉल कर रहे हैं तो ये 2.11.561 वर्जन होना चाहिए।

whats app application

2- लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल करने के बाद अपने किसी ऐसे दोस्‍त से वाट्स एप पर कॉल करने को बोलिए जिसके फोन में वाट्स एप कॉलिंग फीचर आ चुका है।

3- जब वो वाट्स एप से आपके फोन में कॉल करे तो तुरंत कॉल कट मत करि 1 या 2 मिनट रुक कॉल कट करें।

4- अब आपके वाट्स एप में चैट और कॉन्‍टेक्‍ट के साथ कॉल करने का एक बटन ऐड हो जाएगा जिससे आप अपने दोस्‍तों को कॉल कर सकते हैं।

अगर फिर भी अापके वाट्स एप में कॉल फीचर नहीं आ रहा तो अपनी एप का वर्जन चेक करके या फिर कुछ समय बाद फिर ट्राई करें। 

Leave a Reply