व्हाट्सएप में ऐसे ढेरों फीचर दिए गए है जो इसकी सेटिंग में छुपे हुए है, इसकी मदद से हम व्हाट्सएप को और बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। इन्हीं में से आज हम आपको एक सेटिंग बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से व्हाट्सएप में आने वाले वीडियो, फोटो और कंटेंट को कंट्रोल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में अपने आप कैसे डाउनलोड करें सारी फोटो
व्हाट्सएप, व्हाट्सएप इमेज, whatsapp, whatsapp images, whatsapp news, whats app hindi news
1- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपेन करें इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में दिए गए बटन पर क्लिक करें।
2- यहां पर आपके सामने Setting का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
3- Setting मैं जाने के बाद Data And Storage Usage पर क्लिक करें।
4- When using Mobile Data का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप जो भी कंटेंट या फिर वीडियो ऑटो डाउनलोड करना चाहते हैं कर सकते हैं यानी अगर कोई भी आपको व्हाट्सएप में वीडियो भेजता है तो वो अपने आप फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
5- वैसे डिफॉल्ट वाई-फाई का ऑप्शन सलेक्ट रहता है यानी जैसे ही वाई-फाई से फोन कनेक्ट करेंगे आपकी फोटो और वीडियो के अलावा भी सेट करेंगे वो डाउलोड हो जाएगा लेकिन मोबाइल डेटा है जब आप डाउनलोड करना चाहें तभी डाउनलोड कर सकते हैं।
6- इसके लिए Media Auto Download में When using Mobile Data पर क्लिक करके ये सेट कर सकते हैं मोबाइल डेटा में कौन-कौन सा कंटेंट (फोटो, वीडियो, ऑडियो, डाक्यूमेंट ) डाउनलोड किया जा सकता है।