एंड्रायड फोन में कैसे चेक करें नए अपडेट ?

क्‍या आपने अपने फोन को अपडेट किया है ? गूगल का एंड्रायड ओएस में आने खामियों या फिर उसमें कुछ नए फीचर जोड़ने के लिए समय-समय पर अपडेट  देता रहता है।

ये अपडेट फोन में दो तरह से किया जा सकता है पहला अगर आपने अपने फोन में ऑटोमेटिक अपडेट लगा रखा है तो ये अपने आप अपडेट हो जाएगा और दूसरा आपको मैन्‍यूअली चेक करना होगा कि आपके फोन में कोई अपडेट आया है या नहीं। मैन्‍युअली फोन में अपडेट चेक करने के लिए आप नीचे दी  गई स्‍टेप फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले फोन की Settings > फिर About phone/tablet में जाकर System updates ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें, इसके बाद Check now to look for system updates पर क्‍लिक करें, अगर आपको यहां पर कोई अपडेट मिलता है तो उसे इंस्‍टॉल करें।

ध्‍यान रहे- आपके फोन में वाईफाई या फिर इंटरनेट डेटा पैक ऑन हो साथ ही बैटरी भी हों क्‍योंकि फोन अपडेट होने में समय और बैटरी दोनों ज्‍यादा लग सकते हैं।