क्‍या खास है 5 रियर कैमरों वाले Nokia 9 PureView में …

टेक्‍नालॉजी वल्‍ड में इस समय MWC 2019 छाया हुआ है, लेकिन एचएमडी ग्‍लोबल ने इससे पहले ही अपने खास फोन को पेश दिया था जिसका नाम है नोकिया 9 प्‍योर व्‍यू, ये वहीं स्‍मार्टफोन है जिसमें 5 रियर कैमरे लगे हुए हैं। Nokia 9 PureView में लगे सभी कैमरे एफ/ 1.82 अपर्चर के साथ आते हैं इसके साथ इसमें दी गई है 5.9 इंच की 2 के स्‍क्रीन और पॉवर की बात करें तो मिलता है 845 स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर और 6 जीबी रैम।

nokia 9 pure view

कितने का है नोकिया 9 प्‍योरव्‍यू

HMD ग्‍लोबल 9 प्‍योकर व्‍यू को लगभग 699 डॉलर (करीब 49,700 रुपये) में बाजार में उतार सकता है, इस हफते से कुछ चुनिंदा मार्केट में इसकी प्री-बुि‍किंग होनो शुरु हो जाएगी हालाकि ये भारत में कब लांच होगा इसके बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मली है।

पढ़ें: नोकिया 7 प्‍लस में मिलना शुरु हुआ Android Pie नया ओएस अपडेट

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन

  1. 5.99 इंच की क्वाड-एचडी प्‍लस (1440×2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन
  2. तीन 12 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर्स हैं और दो 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर्स
  3. 20 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर
  4. 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज
  5. एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन
  6. 3,320 एमएएच बैटरी
  7. वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी कनेक्‍टीि‍विटी फीचर

Leave a Reply