जियोनी की मैराथन सीरीज अपनी बैटरी बैकप के लिए जानी जाती है, चीनी कंपनी ने इसी सीरीज के अंदर Gionee Marathon M5 Plus नाम से नया हैंडसेट लांच किया है।
जियोनी मैराथन M5 26,990 रुपए में पेश किया गया है जिसे 2015 में चाइना के बाजार में 2,499 चीनी युआन में लांच किया गया था। फोन में दमदार बैटरी दी गई है जिसे ऑप्टिमाइज़ भी किया गया है इसके अलावा हैंडसेट में कई सॉफ्टवेयर बदलाव भी किए गए है जो इसके पिछले वर्जन से इसे ज्यादा फास्ट और दमदार बनाता है। मैराथन एम 5 प्लस में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से 117 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
मैराथन M5 में दिए गए फीचर
स्क्रीन- 6 इंच एमोल्ड स्क्रीन, 1080×1920 रेज्यूलूशन
ऑपरेटिंग सिस्टम- 5.1 एंड्रायड लॉलीपॉप
प्रोसेसर- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
रैम- 3 जीबी
मैमोरी- 64 जीबी मैमोरी
एक्सपेंडेबल मैमोरी- 128 जीबी
बैटरी- 5020 एमएएच