अपराधियों ने भी अब लोगों की जेबों में डाका डालने के लिए तकनीक का सहारा लेना शुरु कर दिया है, दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के लगभग 2000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट के जरिए हासिल कर ली है। यानी कंपनी के इन ग्राहकों से अब धोखाधडी की आशंका है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। ऎसा माना जाता है कि इंटरनेट के जरिए धोखाधडी करने वालों ने 1,827 वोडाफोन मोबाइल फोन ग्राहकों के आनलाइन खातों तक पहुंचने के लिए डार्कवेब पर उपलब्ध पासवर्ड व यूजरनेम का इस्तेमाल किया।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इन अपराधियों ने संभवत: इन ग्राहकों के नाम, उनके मोबाइल नंबर, बैंक कोड तथा बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक हासिल कर लिए हैं। यह घटना पिछले बुधवार मध्यरात्रि व गुरूवार दोपहर के दौरान हुई। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) इसकी जांच कर रही है।
वोडाफोन ने एक बयान में कहा है कि अपराधियों द्वारा हासिल की गई जानकारी से ग्राहकों के बैंक खातों तक सीधे नहीं पहुंचा जा सकता। हालांकि इस सूचना से 1827 ग्राहकों से धोखाधड़ी की आशंका है। ब्रिटेन में वोडाफोन के 1.8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। ब्रिटेन के अलावा अभी तक किसी दूसरे देश में ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है मगर फिर भी एतियात के तौर पर दूसरी दूरसंचार कंपनियों ने अपने ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा पर ड्रिल करना शुर कर दिया है।