भारती एयरटेल ने 4जी स्पेस में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए एक बड़ा सौदा किया है। इसके तहत कंपनी ने एयरसेल से 8 सर्किल के 4जी स्पेक्ट्रम राइट्स खरीदे गए हैं। इस सौदे के बाद भारती एयरटेल देशभर में 4जी सर्विस मुहैया करा पाएगी।
बताया जा रहा है कि 20 मेगाहर्ट्ज और 2300 बैंड का ये सौदा 3,500 करोड़ रुपए में हुआ है। इसकी वैधता 20 सितंबर 2030 तक रखी गई है। इसके अलावा पिछले महीने की 17 तारीख को एयरटेल ने वीडियोकॉन के छह सर्कल में 1800 मेगाहर्टज बैंड के स्पेक्ट्रम 4,428 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इसकी वैधता 18 दिसंबर 2032 तक है।
सौदे में जो सर्किल शामिल हैं, उनमें तमिलनाडु, असम, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्वी आंध्र प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं। आंध्र प्रदेश और ओडिशा सर्किल के राइट्स स्पेक्ट्रम की ऊपरी सीमा तय होने पर निर्भर करेंगे।
वहीं वीडियोकॉन के साथ हुए समझौते में एयरटेल बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात में स्पेक्ट्रमों का इस्तेमाल कर सकेगा।