ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शॉपक्लूज ने गुरुवार को अपना डिटैचेबल ‘पेंटा टी-पैड’ लैपटॉप लांच किया, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह लैपटॉप एक टैबलेट के रूप में भी काम कर सकता है। यह हल्का, बहुद्देश्यीय और सस्ता डिवाइस पसंद करने वाले भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
पढ़ें: सैमसंग के सीक्रेड कोड जो बताएंगे फोन के बारे में हर बात
25.6 सेंटीमीटर (10.1 इंच) स्क्रीन साइज और 1280 गुना 800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से इंस्टॉल्ड है। इसमें इंटेल एटम एक्स5 प्रोससर लगाया गया है।
गहन उपयोग के दौरान इसकी बैटरी 6-7 घंटे चल सकती है। डिवाइस की अन्य खासियतों में है 2जीबी रैम, 32जीबी रॉम 256 जीबी विस्तार के योग्य और 5 मेगापिक्सेल रियर कैमरा।