सेल्फी स्टिक का जमाना गया अब आ गया सेल्फी ड्रोन जो उड़ते हुए खींचेगा आपकी तस्वीर

क्या आप लंबे-लंबे सेल्फी स्टिक को सार्वजनिक जगहों पर देख कर परेशान है? तो ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने इसका हल सेल्फी ड्रोन बनाकर निकाला है। यह सेल्फी ड्रोन बेहतरीन तस्वीरें खींच सकता है और इससे फोटो लेने के लिए आपको अपने हाथ को भी आगे खींचना नहीं पड़ेगा।

Meet Lily, a $499 selfie drone
Selfie Drone Lily

वेबसाइट मासाबले की रिपोर्ट के अनुसार, इस सेल्फी ड्रोन को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी आईओटी ग्रुप ने बनाया है। इसका नाम रोम ड्रोन रखा गया है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जून से बेचा जाएगा। आईओटी समूह के क्रिएटिव डायरेक्टर इयान डफेल के मुताबिक, कंपनी की सोच एक स्टेरॉयड से लैस सेल्फी स्टिक बनाने की थी।

उन्होंने कहा कि सेल्फी स्टिक की समस्या यह है कि जितनी लंबी उसकी डंडी होगी, उतनी ही अच्छी तस्वीरें आएंगी। तो विचार यह है कि ऐसी चीज बनाई जाए जो आपके आसपास उड़ कर आपकी तस्वीर खींचे। इसलिए हमने यह ड्रोन बनाया है, जो इतना छोटा है कि बैग या जेब में रखा जा सकता है। इसका आकार 600 मिली पानी के बोतल जितनी है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को मालूम है कि ड्रोन उड़ते हुए तस्वीरें खींचते हैं। लेकिन यह उनसे अलग इसलिए है कि यह पोर्टेबल है और इसे दूसरी श्रेणी में रखा जा सकता है।

Video Source- Guardian Science and Tech

Leave a Reply