निजी परिवहन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन प्रदाता कंपनी ओला (पुराना नाम ओलाकैब्स) ने सोमवार को कहा कि वह प्रमुख कैब एग्रीगेटर टैक्सीफॉरस्योर का अधिग्रहण करने जा रही है।
कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण 20 करोड़ डॉलर (1,238 करोड़ रुपये) में होगा और नकद भुगतान तथा शेयरों की अदला-बदली पर आधारित होगा।
अगली खबर: ऑनलाइन कैसे बुक करें ऑटो रिक्शा ?
मुंबई की कंपनी ओला ने यहां एक बयान में कहा, “इस सौदे के बाद हमारे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर एक लाख वाहनों की उपलब्धता के साथ निजी परिवहन बाजार में हमारी सर्वाधिक हिस्सेदारी हो जाएगी और टैक्सीफॉरस्योर के संचालक के साथ हमारा पांव मजबूत हो जाएगा।”