बाइक बुक कराने के एप ‘रेपिडो’ ने सम-विषम योजना के दूसरे चरण में चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों तक उन लोगों को बाइक की मुफ्त सवारी की सुविधा देने की घोषणा की है, जो मेट्रो का इस्तेमाल करेंगे।
रेपिडो प्रचार के तौर पर सम-विषम योजना की 15 दिनों की अवधि के दौरान सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक मुफ्त सवारी की सुविधा देगा। मालवीय नगर और हौज खास मेट्रो स्टेशनों के पांच किलोमीटर के दायरे में मुफ्त बाइक्स की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
पढ़ें: ऑनलाइन कैसे बुक करें ऑटो रिक्शा ?
कंपनी के सह-संस्थापक अरविंद शंका ने कहा, “रेपिडो की मुफ्त सवारी की सेवा सबसे अधिक सुविधाजनक, परेशानी रहित और आसान सवारी की सुविधा देगी।” गुड़गांव और बेंगलुरू में संचालित रेपिडो एक स्मार्टफोन आधारित एप है, जिसके जरिए अकेले यात्रा के लिए बाइक बुक कराई जा सकती है।