अब जीमेल पर देख सकेंगे याहू के ई-मेल

gmail yahoo

अलग-अलग ई-मेल अकाउंट को खोलकर उसमें आए मेल देखने से अब आपको निजात मिल गई है, क्योंकि जीमेल के नए एप पर अब याहू व आउटलुक के ई-मेल भी देखे जा सकते हैं। जीएमएनेटवर्क की एक रपट के मुताबिक, गूगल का यह नया एप एंड्रॉयड उपकरणों के लिए उपलब्ध है। जी मेल के इस नए एप के माध्यम से उपयोगकर्ता जीमेल के अलावा अपने अन्य अकाउंट के ई-मेल भी देख सकेंगे।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर रेगिस डीकैंप्स के हवाले से पत्रिका ने कहा है कि यह अपग्रेड वैसे छात्रों तथा कामगारों के लिए उपयोगी होगा, जिनके एक से अधिक ई-मेल अकाउंट हैं।

डीकैंप्स ने कहा, “आपके पास चाहे जितने भी ई-मेल अकाउंट हों, एंड्रॉयड पर जीमेल के नए एप पर आप अपने सभी ई-मेल अकाउंट के ई-मेल प्राप्त कर सकते हैं।”

यही नहीं, इसमें ‘ऑल ईमेल’ का एक विकल्प है, जिसमें किसी दूसरे अकाउंट पर गए बिना आप अपने सभी अकाउंट के ई-मेल एक ही जगह पर देख सकते हैं।

डीकैंप्स ने कहा, “याहू, आउटलुक डॉट कॉम तथा अन्य आईमैप/पीओपी अकाउंट के सभी ई-मेल जीमेल के इस खास एप में देखे जा सकेंगे।”

Leave a Reply