मनी व्यू एप से रखें अपने घर के खर्च पर नजर

मनी व्यू एप एक ऐसा एप है जो ऑटोमेटिक तरीके से आपके आय और व्यय का प्रबंधन करता है। इस एंड्रायड एप्लीकेशन से ऑटोमेटिक एक्सपेंस ट्रैकिंग, बिल पेमेंट रिमाइंडर, स्मार्ट बजट बनाने में मदद और म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में जानकारी मिलती है।

पढ़ें: 15,000 रुपए में ये रहे 10 बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन [MARCH 2016]

हालाकि गूगल प्‍ले में मनी मैनेज करने से जुड़ी ढेरों ऐप आपको मिल जाएंंगी लेकिन उनमें आपको सभी फीचर नहींं मिलेंगे।

money-view-app

money managaerव्यक्तिगत वित्त प्रबंधन का यह एंड्रायड एप्लीकेशन अब अंग्रेजी के अलावा 6 अन्य भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें हिंदी, गुजराती, बांग्ला, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ शामिल हैं।

मनी व्यू के सह संस्थापक संजय अग्रवाल ने एक बयान में बताया, “चाहे उद्यमी हो या आईटी प्रोफेशनल, कूरियर डिलीवरी ब्यॉय हो या पड़ोस के किराना स्टोर का मालिक, हम हर किसी को उनके वित्त पर नियंत्रण हासिल करने में सशक्त बनाना चाहते हैं।

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में मनी व्‍यू ऐप डााउनलोड करें

Leave a Reply