माइक्रोसॉफ्ट ने 2इन1 डिटैचबल ‘सरफेस बुक 2’ को जल्द ही भारत समेत दुनिया के सभी प्रमुख बाजारों में उपलब्ध कराने की बुधवार को घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट की 15 इंच के ‘सरफेस बुक 2’ के लिए प्री-आर्डर कई देशों में बुधवार से शुरू हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘इस साल बाद में, 13 इंच और 15 इंच आकार वाले सरफेस बुक 2 को चीन, हांगकांग और भारत समेत अन्य बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।’
यह डिवाइस ज्यादा भार वाले एप्लिकेशन को चलाने के लिए जरूरी प्रोसेसिंग और ग्राफिक्स शक्ति से लैस है। इसमें नवीनतम 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स और एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 और 1060 डिसक्रीट ग्राफिक्स लगा है, जो उच्च प्रदर्शन वाले एप्लिकेशन, पीसी गेम्स और विंडोज मिक्स्ड रियलिटी अनुभवों को आसानी से चलाने में सक्षम है। ‘सरफेस बुक 2’ 17 घंटों की बैटरी लाइफ देता है। इस पर ग्राहक नवीनतम पीसी गेम्स चला सकते हैं तथा इससे एक्सबॉक्स वायरलेस कंट्रोलर के साथ ही संगत हेडसेट को पेयर कर सकते हैं।