माइक्रोमैक्स ज्‍वॉय फीचर फोन, 699 रुपए में मिलेगा एफएम और कैमरा

micromax joy feature phone

माइक्रोमैक्‍स अपने प्रोडेक्‍ट के साथ-साथ उसकी पैकिंग पर भी पूरा ध्‍यान लगा रही है। कंपनी ने हाल ही में माइक्रोमैक्‍स ज्‍वॉय सीरीज के अंदर दो नए मॉडल ज्‍वॉय X1800 और ज्‍वॉय X180 बाजार में उतारे हैं। दोनों फीचर फोन की पैकिंग देखने लायक है इन्‍हें साधारण बॉक्‍स पैकिंग से थोड़ा हटकर कैंडी टाइप पैक में लांच किया गया है। अगर पैक में फोन की फोटो न बनी हो तो पहचाना मुश्‍किल है कि ये टॉफी का पैक है इसमें फोन हैं।

micromax_joy_बात करते हैं माइक्रोमैक्‍स ज्‍वॉय एक्‍स 1800 और एक्‍स 1850 के दामों की इन्‍हें इंडियन मार्केट में 699 रुपए और 799 रुपए में लांच किया गया है। यानी ये फीचर फोन की शुरुआती कैटेगिरी के अंदर उतारे गए हैं। फीचर फोन मार्केट में इस रेंज में कम ही नए मॉडल लांच होते हैं इसका फायदा माइक्रोमैक्‍स को तो मिलेगा ही साथ में फोन का लुक और इस कीमत में दिए जा रहे फीचर उपभोक्‍ताओं को और आकर्षित करेंगे।

फोन में दिए गए फीचर

सबसे पहले हम आपको ये बता दें दोनों मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं, जिनमें से ज्‍वॉय X1800 में 1.7 इंच की QQVGA टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जो 128×160 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसके अलाव 699 रुपए में आपको 0.08 मेगापिक्‍सल कैमरा मिलेगा साथ में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी। माइक्रोमैक्‍स का कहना है इसमें लगी 750 एमएएच बैटरी 235 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम और 3 घंटे का टॉक टाइम देती है हालाकि 3 घंटे का टॉक टाइम देने वाले आपको कई दूसरे फोन भी मिल जाएंगे लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी ज्‍यादा रकम खर्च करनी पड़ सकती है।

micromax_joy 1800

ज्‍वॉय X1850 में ड्युल सिम के साथ थोड़ा स्‍पोर्ट लुक दिया गया है बाकी लगभग सभी फीचर एक जैसे हैं, मगर इसमें आपको 1800 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 642 घंटे का स्‍टैंड बॉय टाइम और 7.5 घंटे का टॉक टाइम देती है। दोनों फीचर फोन में आपको ब्‍लूटूथ, रेडियो कनेक्‍टीविटी मिलेगी।

एक समय था जब इस रेंज में नोकिया की बादशाहत थी नोकिया 1100, 1600,1110 तो आपको याद ही होगा जिसकी मिसाल आज में लोग देते हैं।

Leave a Reply