रिपोर्ट: सैमसंग को पछाड़ माइक्रोमैक्‍स बनी सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन बेंचने वाली कंपनी

micromax top seller

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने साउथ कोरिया की सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक को इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट की रेस में पीछे छोड़ दिया है। रिसर्च फर्म Canalys के अनुसार चौथी तिमाही में अक्‍टूबर से लेकर दिसंबर तक माइक्रोमैक्‍स ने 22 प्रतिशत स्‍मार्टफोन की सेल की जबकि सैमसंग ने इसी समय में 20 प्रतिशत स्‍मार्टफोन सेल किए।

भारत में चाइना के बाद सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन एकाउंट हैं, वहीं ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन बाजार है। जहां एक ओंर भारत में कम कीमत के स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं वहीं दूसरी ओंर कई उपभोक्‍ता फीचर फोन को अपग्रेड करके यहां स्‍मार्टफोन की ओंर अपना रुख कर रहे हैं।

रिसर्च फर्म कैनेलिस के अनुसार चौथी तिमाही में 100 डॉलर से लेकर 200 डॉलर यानी 6166 रुपए से लेकर 12334 रुपए के बीच सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन बिके, कुल स्‍मार्टफोन का 41 प्रतिशत हिस्‍सा इसी रेंज का था। माइक्रोमैक्‍स और सैमसंग के अलावा कार्बन और लावा दो ऐसी भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनियां हैं जिन्‍होंने भारत में सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन बेचें

Leave a Reply