सरकार ने रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के मद्देनजर ट्रेन कोचों और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 3,771 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा, “8,244 रेलवे स्टेशनों और 58,276 यात्री कोचों में सीसीटीवी लगाने की परियोजना के लिए 3,771 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके लिए उन जगहों की पहचान भी कर ली गई है जहां पर चोरी और चैन स्नैंचिग जैसी वारदाते ज्यादा होती है, नए सीसीटीवी कैमरे लगने से न सिर्फ रेलवे परिसर में हो रही चोरी की घटनाओं को कम किया जा सकेगा बल्कि लोग खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगे।