बिना पैसे स्‍मार्टफोन से की पूरे शहर की सैर

कई स्थानों पर यदि आप वॉलेट लेकर न निकलें, तो आपके लिए एक कदम भी चलना दूभर हो जाएगा। लेकिन चीन के कई बड़े शहरों में यदि आपके पास स्मार्टफोन है, तो घर से बाहर निकलने के लिए वॉलेट में नकदी या क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं है।

सीएनएन के एक संवाददाता विल रिप्ले ने हाल ही में ऐसा किया और उन्होंने अपने अनुभव सीएनएन डॉट कॉम पर साझा किए हैं। वह बिना वॉलेट बीजिंग घूमे।

china smartphone market
China

रिप्ले ने रपट में कहा, “चीन में मोबाइल कॉमर्स उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है और इसके अमेरिकी बाजार से भी बड़ा होने का अनुमान है। इसलिए मैंने यह जानना चाहा कि बीजिंग में मैं बगैर वॉलेट कहां तक जा सकता हूं।”रिप्ले ने कहा कि उन्हें यह देखकर ताज्जुब हुआ कि बी जिंग में बगैर वॉलेट घूमना बहुत ही आसान है।

रिप्ले ने नाश्ते के लिए छह युआन (0.93 डॉलर) का भुगतान रेस्तरां के ‘ए होल-इन-द-वाल’ खिड़की पर क्यूआर कोड स्कैन कर कुछ ही सैकेंड में कर दिया। इसके लिए उन्हें सिर्फ पासवर्ड ही डालने पड़े और भुगतान हो गया।

ये भी पढ़ें: चाइना में तेजी से बढ़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाले पोर्ट

जब तक वह नाश्ता कर रहे थे, उसी बीच वहीं बैठे-बैठे सीएनएन की न्यूज असिस्टेंट शेन लू ने घर के पानी के बिल का भुगतान कर दिया। वह नियमित रूप से अन्य बिलों का ऐसे ही भुगतान करती हैं। वह किराए का भुगतान भी इसी प्रकार से करती हैं।

रिप्ले अपने फोन का उपयोग एक टैक्सी सेवा की बुकिंग के लिए किया। राइड शेयरिंग की मदद से उन्होंने अपनी यात्रा खर्च में काफी बचत भी कर ली।

चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफोर्मेशन सेंटर के मुताबिक, चीन अब दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। 36 करोड़ लोग यहां मोबाइल से भुगतान करने लगे हैं। यह संख्या अमेरिका की आबादी से अधिक है।

Leave a Reply