Google ने पिक्सल 2 के लिए कैमरा अपडेट जारी किया

पिक्सल फोन सेटों में नए अनुभव मुहैया कराने के लिए गूगल ने मंगलवार को पिक्सल 2 यूजर्स के लिए ‘पिक्सल विजुअल कोर’ जारी करने की घोषणा की, जो कि इस डिवाइस के लिए अलग तरीके से डिजायन किया हुआ को-प्रोसेसर है। इसके बाद अगले कुछ दिनों में नया अपडेट जारी किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंप्यूटशनल फोटोग्राफी और मशीन लर्निग के प्रयोग से ‘पिक्सल विजुअल कोर’ एडवांंस इमेजिंग फीचर्स से लैस  किया गया है जिसमें  थर्ड-पार्टी एप्स के लिए एचडीआर प्लस फीचर शामिल है।

google pixel camera update

पिक्सल विजुअल कोर के इंजीनियरिंग प्रबंधक ओफर शाचम ने बताया, इस महीने पिक्सल के लिए के लिए जारी होनेवाले अपडेट में इसके अलावा अन्य फीचर्स भी शामिल हैं और हमारा लक्ष्य फोन को समय के साथ बेहतर बनाना है।”

शाचम ने कहा, “इस हफ्ते के अंत में हम एक नया फीचर संवर्धित वास्तविकता (एआर) स्टीकर्स थीम जारी कर रहे हैं जो सर्दियों के खेल को लेकर होगा। अन्य सभी एआर स्टीकर्स की तरह ही ये चरित्र कैमरा के साथ इंटरेक्ट करने करेंगे तथा आपके द्वारा सहेजे गए और साझा किए गए पलों को उन्नत बनाएगा।”