चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने MWC 2019 मेंं अपना पहला 5जी फोल्डेबल मेट एक्स 5जी फोन पेश किया। कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को जब फोल्ड नहीं किया गया होगा, तो इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो जाएगा। Huawei Mate X की कीमत 2,299 यूरो (लगभग 2,09,400 रुपये) है। हुवावे मेट एक्स स्मार्टफोन 2019 के मध्य से मिलने लगेगा।
कंपनी ने दावा किया कि इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की डुअल बैटरी और उद्योग जगत में पहली बार पेश हुए फीचर हैं, जिसमें नई सुपर फास्ट चार्जिग क्षमता शामिल है। इस फीचर से मात्र 30 मिनट में 85 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा, “8जीबी और 512 जीबी वाला यह फोन इस साल के मध्य से उपलब्ध होगा।
पढ़ें: स्मार्टफोन की कमजोर बिक्री के बीच हुआवे की मजबूत बढ़त : गार्टनर
फोन में दी गई फोल्डेबल स्क्रीन इसकी सबसे बड़ी खासियत है वहीं इसमें दमदार कैमरा सेटअप भी दिया गया है, इसमें लगा है 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस साथ में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइट और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस इसके अलावा इसमें मिरर शूटिंग मोड भी दिया गया है।
Huawei Mate X में 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Mate X स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले- 6.60 इंच
- प्रोसेसर- 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा- हां
- रिज़ॉल्यूशन- 1148×2480 पिक्सल
- रैम- 8 जीबी
- ओएस- एंड्रॉ़यड 9.0
- स्टोरेज- 512 जीबी
- रियर कैमरा- 40-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
- बैटरी क्षमता- 4500 एमएएच