आसुस जेनफोन 3 मैक्स हुआ लांच, पॉवरफुल बैटरी और मिलेगी बड़ी स्‍क्रीन

जेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन के भारत में निर्माण की योजना की घोषणा के एक महीने बाद ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने सोमवार को कहा कि जेनफोन 3 मैक्स का 5.5 इंच (जेडसी553केएल) का मॉडल अब देश में उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन को मोबाइल के खुदरा विक्रेताओं तथा मुख्य ऑनलाइन सेल्स पोर्टल्स से खरीदा जा सकता है। 17,999 रुपये की कीमत में इस फोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।

zenphone 3 max price in india

आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने कहा, “5.2 इंच के हमारे स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। शक्तिशाली बैट्री वाला जेनफोन 3 मैक्स यह सुनिश्चित करता है कि इसके उपयोगकर्ता इस फोन की विशेषताओं, बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव तथा लंबी बैट्री का आनंद उठा सकें।

पढ़ें: आसुस जेनपैड 3s 10 हुआ लॉन्च, 1 अगस्त से ब्रिक्री के लिए उपलब्ध

कंपनी ने नवंबर में कहा था कि वह दमन में अपने संयंत्र में स्मार्टफोन का निर्माण करेगी।पिछले साल जेनफोन 2 लेजर तथा जेनफोन गो लास्ट का देश में निर्माण के बाद कंपनी इस तीसरे फोन का निर्माण भारत में करने जा रही है।

asus_zenfone_3 2

इस स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की शक्तिशाली बैट्री, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, आठ मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है। जेनफोन 3 मैक्स में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Leave a Reply