एलजी ने लांच किए बजट स्‍मार्टफोन X5 और X Skin

एलजी इंडिएन मार्केट में भले ही चाइनीज़ कंपनियों को टक्‍कर न दे पा रही हो लेकिन विश्‍वस्‍तर पर कंपनी अपनी पकड़ मज़बूत करती जा रही है। एलजी ने दक्षिण कोरिया में दो नए स्‍मार्टफोन लांच किए हैं X5 और X स्‍किन कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है कि दूसरे देशों में ये दोनों स्‍मार्टफोन कब उतारे जाएंगे। अब इनकी कीमत पर नजर डालें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से एक्‍स 5 11,700 रुपए में मिलेगा वहीं एक्‍स स्‍किन 13,500 रुपए में खरीदा जा सकता है।

lg new smartphone

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं X5 और X Skin में

दोनों स्‍मार्टफोन बजट रेंज के अंदर लांच किए गए हैं इसलिए इनमें हाई इंड फीचर तो नहीं हैं लेकिन हां लेटेस्‍ट ओएस और इंटरनल मैमोरी के मामले में ये आपको निराश नहीं करेंगे। दोनों मॉडलों में 16 जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे यूजर 32 जीबी तक बढ़ा सकता है साथ ही एंड्रायड का 6.0 मार्शमैलो ओएस पर ये चलेंगे। ड्युल सिम तो है ही साथ दोनों में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है।

दोनों ही हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इनमें 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और डुअल सिम सपोर्ट करेंगे।

दोनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे 5 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हैं। एलजी एक्स5 में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह 2 जीबी रैम के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।इसमें 2800 एमएएच की बैटरी है। दूसरी तरफ, एलजी एक्स स्किन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.5 जीबी रैम है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2100 एमएएच की बैटरी लगी है।

Leave a Reply