हाल ही में आयोजित Google I/O डेवलपर कांफ्रेंस के बाद गूगल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित असिस्टेंट के लिए छह नई आवाजों की घोषणा करते हुए असिस्टेंट के लिए नई आवाजें जारी कर दी है। जिसमें से यूजर्स अपनी पसंद की आवाज चुन सकेंगे। इनमें से एक आवाज संगीतकार जॉन लीजेंड की होगी, जिसमें ‘गूगल असिस्टेंट’ बात करेगा।
9to5google.com की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि इन छह विकल्पों में पुरुष और स्त्री दोनों के आवाज शामिल किए हैं। अब चार अलग-अलग महिला आवाजें और चार अलग-अलग पुरुष आवाजें उपलब्ध हैं और सभी अलग-अलग टोन में बात करते हैं।
अगर कोई यूजर असिस्टेंट की आवाज को बदलना चाहता है तो उसे पहले होम एप्लिकेशन लांच करना होगा। उसके बाद मेनु आइकॉन पर ऊपर बाईं तरफ क्लिक करना होगा। वहां गूगल असिस्टेंट के सबहेडिंग में से मोर सेटिंग विकल्प चुनना होगा। उसके बाद सब-मेनु में से प्रीफरेंस चुनकर असिस्टेंट वॉयस को खोलकर अपनी पसंद की आवाज चुन सकेंगे।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अदिकारी सुंदर पिचई ने कहा कि गूगल मनुष्य की प्राकृतिक आवाज देने की कोशिश में जुटा है।